23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांग्ला सावन आज से, देवलेश्वर मंदिर में तैयारी पूरी

नाला प्रखंड के देवलेश्वर महादेव, कर्दमेश्वर, महेशमुंडा और गिरिधारी मंदिर जैसे शिवालयों में शुक्रवार से जलाभिषेक प्रारंभ हो जाएगा.

नाला. हिंदी पंचांग के अनुसार सावन का महीना एक सप्ताह पहले शुरू हो चुका है और श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ को जल अर्पण कर रहे हैं. जामताड़ा जिले और आसपास के बांग्ला बहुल क्षेत्रों में बांग्ला सावन की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है. यहां धार्मिक आयोजन आमतौर पर बांग्ला पंचांग के अनुसार होते हैं. नाला प्रखंड के देवलेश्वर महादेव, कर्दमेश्वर, महेशमुंडा और गिरिधारी मंदिर जैसे शिवालयों में शुक्रवार से जलाभिषेक प्रारंभ हो जाएगा. देवलेश्वर मंदिर, जो क्षेत्र का प्रमुख धार्मिक स्थल है, वहां कांवरियों और श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी है. मंदिर परिसर में बांस के घेरों से महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की लाइन को व्यवस्थित किया गया है, जबकि कांवरियों के लिए अलग रास्ता बनाकर उन्हें सीधे गर्भगृह तक जल अर्पण की सुविधा दी गयी है. श्रावणी मेला, जो एक महीने तक चलता है, का विधिवत दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया जाएगा. मेला में हरिनाम संकीर्तन भी एक माह तक चलेगा. शांतिपूर्ण संचालन और व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर प्रबंधन समिति और स्थानीय पुलिस प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए गए हैं. इस अवसर पर पूरे क्षेत्र में धार्मिक उत्साह और श्रद्धा का माहौल बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel