नारायणपुर. बीडीओ मुरली यादव ने बुधवार को शहरपुर पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांवों में अबुआ एवं पीएम आवास योजना का भौतिक सत्यापन किया. इस दौरान उन्होंने लाभुकों से मुलाकात की. कहा कि यह योजना काफी लाभकारी है. सरकार की सोच है कि आप सभी पक्का घर में रहें. इसलिए योग्य लाभुकों को आवास योजना का लाभ दिया गया है. समय पर आवास निर्माण पूर्ण नहीं होने से बहुत परेशानी हो रही है. कोई भी योजना तब तक सार्थक सिद्ध नहीं होती जब तक यह समय पर पूरा नहीं हो. उन्होंने सख्त शब्दों में कहा कि जब किस्तों में राशि मिल गई है फिर निर्माण में विलंब नहीं होनी चाहिए. अगर आवास निर्माण में रुचि नहीं लेते हैं तो विभाग मजबूरन राशि रिकवरी करेगा. उन्होंने मनरेगा से संचालित डोभा, तालाब, टीसीबी, मेढ़बंदी योजना का भी निरीक्षण किया. मौके पर बीपीओ वाणीव्रत मित्रा, जेइ सुमन पंडित, रोजगार सेवक राधेश्याम पंडित, पंचायत सचिव अनिकेत सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है