मिहिजाम. कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के शीतलपुर मोड़ पर शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने खराब सड़क को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन नियामतपुर से डिसेरगढ़ और डिसेरगढ़ से बराकर बेगुनिया मोड़ तक बदहाल सड़क की दशा को लेकर था. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि कई बार प्रशासन और विभाग को सूचित करने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला तो आक्रोशित होकर सड़क जाम किया. साकतोड़िया फाड़ी की पुलिस ने शीघ्र मरम्मत का भरोसा दिए जाने पर प्रदर्शन समाप्त किया गया. भाजपा विधायक डॉ अजय कुमार पोद्दार ने कहा कि यह मार्ग पुरुलिया और रांची जैसे स्थानों को जोड़ता है, जिसकी हालत लंबे समय से बदतर बनी हुई है. आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है. बताया कि सड़क को लेकर पीडब्ल्यूडी और जिलाधिकारी को कई बार पत्र लिखा गया, पर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और भी उग्र रूप ले सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है