प्रतिनिधि, जामताड़ा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार की ओर से पूर्व पीएम स्व अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर स्थापित “अटल क्लीनिक ” का नाम बदलकर “मदर टेरेसा क्लीनिक ” करने पर नाराजगी व्यक्त की गयी है. इसके विरोध में भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुणाल सिंह के नेतृत्व में शहर के मां चंचला मंदिर चौक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने कहा कि झारखंड में एक बार फिर तुष्टिकरण की राजनीति हो रही है. झारखंड के निर्माता और भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर स्थापित “अटल क्लीनिक ” का नाम बदलकर “मदर टेरेसा क्लीनिक ” किए जाने के निर्णय ने जनता की भावनाओं को आहत किया है. इस जनविरोधी फैसले के विरोध में जिला मुख्यालय के समक्ष भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया. जिला मंत्री मोहन शर्मा ने कहा कि झारखंड निर्माता श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से चल रहे क्लीनिक को बदलकर झारखंड सरकार द्वारा मदर टेरेसा करना एक सोची समझी साजिश है. उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार तुरंत इस फैसले को वापस ले. अटल क्लीनिक का नाम पुनः बहाल किया जाय. मौके पर भाजपा नेता राजेंद्र राउत, प्रदीप राउत, प्रवीण मिश्रा, अरिजीत मिश्रा, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अब्दुर रकीब अंसारी, पिंटू गुप्ता, सम्राट मिश्रा, सुप्रकाश चौधरी, वरुण मंडल, जीत दुबे, प्रिंस कुमार आदि कार्यकर्ता थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है