नारायणपुर. अंचल कार्यालय में शुक्रवार को बीडीओ मुरली यादव व सीओ देवराज गुप्ता की संयुक्त अध्यक्षता में बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजरों की बैठक हुई. मौके पर सीओ ने कहा निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार हम लोगों ने नजरी नक्शा तैयार कर लिया है. वर्तमान समय में गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है. बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से जुड़े कार्यों को करें. फॉर्म 6,7 और 8 भरा जा रहा है. हमें यह सुनिश्चित करना है कि योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में हर हाल में दर्ज हो. वहीं, बीडीओ मुरली यादव ने कहा मृत या हस्तांतरित मतदाताओं का नाम यहां के मतदाता सूची से हटाना है, ताकि विशुद्ध मतदाता सूची बनकर तैयार हो. इसके लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा. वैसे सभी मतदान केंद्र जिसमें 1200 से अधिक मतदाता हैं. वहां नया मतदान केंद्र बनाने का प्रस्ताव निर्वाचन आयोग को भेजना है. विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत योग्य मतदाताओं का नाम जोडने, मृत का नाम डिलीट करने, नाम पता फोटो इत्यादि में संशोधन करने का काम हो रहा है. वैसे मतदान केंद्र जिसकी दूरी मतदाताओं से 2 किलोमीटर तक है उन्हें चिह्नित करें. मौके पर पानेश्वर मरांडी, राजेंद्र प्रसाद सिंह, अमरेंद्र झा, पूजा मांझी, अनिकेत सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है