नारायणपुर. सावन माह की सोमवारी पर करमदहा से बांकुडीह शिव मंदिर तक बोल बम यात्रा निकाली गयी. इसमें क्षेत्र के लगभग 53 श्रद्धालुओं ने भाग लिया. श्रद्धालुओं ने करमदहा स्थित बराकर नदी में स्नान कर “जय भोलेनाथ ” के जयघोष के साथ यात्रा प्रारंभ की. बांकुडीह स्थित बाबा धाम में जल अर्पण कर पूजा-अर्चना की. यह परंपरा वर्ष 2019 से लगातार चली आ रही है. हर वर्ष यह यात्रा सावन की अंतिम सोमवारी पर निकाली जाती है. यात्रा में शांतु दत्ता, प्रकाश दत्ता, कोकिल पंडित, विजय मोदी, रमेश पंडित, राजेश कुमार मंडल समेत कई श्रद्धालु शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है