23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्डधारकों ने पीडीएस डीलर बदलने के लिए दिया आवेदन

नारायणपुर. खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से एक साथ तीन माह का खाद्यान्न वितरण का निर्णय तेजी से अनुपालन हो रहा है.

प्रतिनिधि, नारायणपुर. खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से एक साथ तीन माह का खाद्यान्न वितरण का निर्णय तेजी से अनुपालन हो रहा है. इसी क्रम में पीडीएस दुकानदार और कार्ड धारकों में नाराजगी का सिलसिला शुरू हो गया है. चंपापुर पंचायत अंतर्गत जंगलपुर गांव के राशन कार्डधारी का एक समूह सीओ सह प्रभारी एमओ देवराज गुप्ता से मिलकर शुक्रवार को आवेदन सौंपा. ग्रामीण दशरथ टुडू, कीतेश्वर टुडू, मुलिंद हांसदा, विमल टुडू, लखींद्र टुडू ने सीओ से कहा कि हम सभी को वर्तमान में सोनाबाद के जविप्र दुकानदार हरियाली एसएचजी से राशन मिल रहा है. हमारे पुराने राशन दुकानदार बालेश्वर टुडू हम सभी कार्डधारियों को फिर से राशन देने के लिए विभाग में आवेदन सौंपा है. ग्रामीणों ने कहा हमें वर्तमान में जहां से राशन मिल रहा है हम उसी जविप्र दुकानदार से राशन आगे लेते रहेंगे. हमें कार्डधारी को किसी भी सूरत पर बालेश्वर टुडू नामक जविप्र दुकानदार के साथ संबद्ध नहीं किया जाए. इस मामले को सीओ ने बहुत ही गंभीरता से लिया है. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि इस आवेदन को जिला आपूर्ति कार्यालय को भेज दिया जाएगा. इसकी जांच मेरे स्तर से बहुत जल्द ही जाएगी. यदि शिकायत सही रही तो आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel