प्रतिनिधि, कुंडहित कुंडहित थाना क्षेत्र के हरनंदनपुर गांव में रविवार को अर्धनिर्मित शौचालय की टंकी में डूबने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, सुशांत राय का पांच वर्षीय पुत्र सूरज राय सुबह से घर में दिखाई नहीं दे रहा था. काफी देर तक खोजबीन के बाद परिजनों ने उसे घर के पीछे बने शौचालय की टंकी में डूबा हुआ पाया. परिजन उसे आनन-फानन में कुंडहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सिउड़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों के अनुसार, सूरज का हाल ही में कुंडहित मुख्यालय स्थित सिद्धो-कान्हू मॉडल विद्यालय में नामांकन कराया गया था और वह स्कूल जाना शुरू ही किया था. बच्चे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. गांव में मातम का माहौल है. हरनंदनपुर, अंबा और आसपास के क्षेत्रों में शोक व्याप्त है. ग्रामीणों ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है