23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चित्तरंजन भवन में चिरेका पदोन्नत पदाधिकारी संघ का हुआ 44वां वार्षिक अधिवेशन

पदोन्नत अधिकारी संघ के पूर्व सचिव प्राथो बोस वित्तीय वर्ष का ब्योरा प्रस्तुत कर कहा कि पदोन्नत अधिकारी हमेशा से भारतीय रेलवे की एक प्रेरक शक्ति रही है.

मिहिजाम. चिरेका पदोन्नत पदाधिकारी संघ का 44वां वार्षिक अधिवेशन चित्तरंजन भवन में रविवार को आयोजित हुआ. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि चिरेका सीपीओ रंजन मोहंती शामिल हुए थे. अधिवेशन में वित्तीय वर्ष 2024-25 की उपलब्धियों व आने वाले वर्ष की चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया गया. मुख्य अतिथि चिरेका सीपीओ ने पदोन्नत अधिकारियों से संबंधित मामले के प्रशासनिक माध्यम से जल्द निपटारा की आशा व्यक्त की. पदोन्नत अधिकारी संघ के पूर्व सचिव प्राथो बोस वित्तीय वर्ष का ब्योरा प्रस्तुत कर कहा कि पदोन्नत अधिकारी हमेशा से भारतीय रेलवे की एक प्रेरक शक्ति रही है. चिरेका का पदोन्नत अधिकारी संघ अग्रणी टीम में से एक है. पदोन्नत अधिकारियों के पास कार्य अनुभव और कौशल है. इसके बिना मील का पत्थर हासिल नहीं किया जा सकता है. पदोन्नत अधिकारियों के अथक प्रयास से निर्धारित उत्पादन लक्ष्य हासिल किया गया है. रेलवे बोर्ड ने चिरेका को 700 लोको का लक्ष्य निर्धारित करने के साथ-साथ 56 अमृत भारत लोको के रूपांतरण का भी लक्ष्य तय किया है, लेकिन इसके लिए पदोन्नत अधिकारियों के मनोबल व समयबद्ध पदोन्नति को बनाए रखने की आवश्यकता है. ग्रुप-ए में भर्ती के लिए पदों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है. सीनियर स्केल की 50 प्रतिशत रिक्तियों को अब ग्रुप-बी और जेएस पदों में डाउनग्रेड करके भरा जा रहा है. हाल ही में रेलवे बोर्ड ने 175 पदों का सृजन किया है. यह देखा गया है कि ग्रुप-ए पाने वाले अधिकारियों की जेएजी में पदोन्नति में देरी हो जाती है और कुछ मामले में तो अधिकारी जेएजी मिलने से पहले ही सेवानिवृत हो जाते हैं. ऐसी स्थिति से बचने की आवश्यकता है. अधिवेशन में भारतीय रेल पदोन्नत अधिकारी कल्याण कोष के महत्व पर जोर दिया गया. मौके पर सर्वसम्मति से अधिकारी संघ के नये अध्यक्ष के तौर पर इंदु कुमार यादव तथा सचिव के तौर पर शंकर शर्मा का चयन किया गया. मौके पर पीके दता, गणेश संवर्द्धन, सुभाष कुमार दास, वीसी घोष सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel