विद्यासागर. करमाटांड़ के गुलाब राय गुटगुटिया हाई स्कूल में ‘स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025’ के अंतर्गत नागरिक फीडबैक अभियान को लेकर जन-जागरूकता और भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विशेष कैंप का आयोजन किया गया. इस दौरान स्कूल कैंप के सभी शिक्षक गण, पदाधिकारी, कर्मियों तथा सभी छात्र एवं छात्राओं से मोबाइल के माध्यम से “सिटिजन फीडबैक ” भरवाया गया. इस प्रखंड वास समन्वयक ने स्वच्छता के महत्व को रेखांकित किया. कहा कि स्वच्छ भारत अभियान सिर्फ एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है. अपने-अपने मोबाइल फोन से स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के तहत नागरिक फीडबैक प्रदान किया. यह सहभागिता इस बात का प्रतीक है कि कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया. अपील किया कि अपने गांव और समुदाय में जाकर स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाएं, ताकि जामताड़ा जिला स्वच्छता रैंकिंग में शीर्ष पर आ सके. मौके पर प्रखंड समन्वयक मो आलम अंसारी, जलसहिया गुलशन जहां, सरिता देवी एवं ग्रामीण इम्तियाज अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है