कुंडहित. भाकपा माले कार्यालय में पूर्व राष्ट्रीय महासचिव चारु मजूमदार की 53वीं पुण्यतिथि शहादत दिवस के रूप में मनायी गयी. इस दौरान उनके चित्र पर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने फूल अर्पित कर उनका संस्मरण किया. अध्यक्षता भाकपा माले के प्रखंड सचिव सोमलाल मिर्धा ने की. वहीं झंडोत्तोलन मनेश्वर सोरेन ने किया. भाकपा माले के जिला सचिव सुनील राणा ने कहा कि भाकपा माले के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव कामरेड चारु मजूमदार के अधूरे सपनों को पूरा करना है, जिसका उपस्थित कार्यकर्ताओं के दृढ़ संकल्प दोहराया. सभी ने उनके विचारों और जनसंघर्षों को और आगे ले जाने की शपथ ली. सदस्यता विस्तार करने का निर्णय लिया गया. मौके पर आशा मिर्धा, सूरज मिर्धा, ममता राणा, सुनील राणा, सचिन राणा, समीर कर्मकार, सीता कर्मकार, बाबूसिंह मुर्मू, मायनो मुर्मू, हरिदास मुर्मू आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है