24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाला में नौ अगस्त को विश्व आदिवासी मनाने का लिया गया निर्णय

नाला. प्रखंड मुख्यालय स्थित पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन परिसर में आदिवासी सांवता सुसार आखड़ा के बैनर तले बैठक हुई.

प्रतिनिधि, नाला. प्रखंड मुख्यालय स्थित पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन परिसर में आदिवासी सांवता सुसार आखड़ा के बैनर तले बैठक हुई. अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष राधारानी सोरेन ने की. बैठक में नौ अगस्त को नाला में धूमधाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर जिप अध्यक्ष ने कहा आदिवासी समाज व संस्कृति को बचाने के लिए इस तरह का कार्यक्रम जरूरी है. कहा कि इस समारोह में विभिन्न गांवों व बाहर से आने वाले आदिवासी की समस्याओं, समाधान के उपाय, आदिवासी संस्कृति को बचाए रखने पर विचार-विमर्श किया जायेगा. कार्यक्रम की सफलता के लिए संचालन कमेटी का गठन किया गया. इस मौके पर दिलीप कुमार हेंब्रम को अध्यक्ष, रंजीत मरांडी को उपाध्यक्ष, पानसर किस्कू को सचिव, सोनामुनी हेंब्रम को सहायक सचिव एवं अबिता हांसदा को कोषाध्यक्ष बनाया गया. कार्यक्रम के लिए संरक्षक के रूप में राधारानी सोरेन का चयन किया गया. कला संस्कृति संचालन के संचालन समिति का गठन किया गया. बाबूजन टुडू को मुख्य एवं सहयोगी के रूप में प्राण मरांडी एवं गारगी मुर्मू का चयन किया गया. मौके पर मंगल सोरेन, सुशील सोरेन, वासुदेव बेसरा, मिनिश्वर मुर्मू, उत्तम हेंब्रम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel