23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुदान राशि से कॉलेज कर्मियों का वेतन भुगतान का निर्णय

कुंडहित. प्रखंड स्थित भागवत झा आजाद डिग्री कॉलेज के शासी निकाय की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने की.

प्रतिनिधि, कुंडहित. कुंडहित स्थित भागवत झा आजाद डिग्री कॉलेज के शासी निकाय की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने की. बैठक में निकाय के सचिव सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में आरडीबीएम कॉलेज देवघर के प्राचार्य डॉ सुचिता कुमारी, बीजेए कॉलेज के प्रिंसिपल जगदीश कर उपस्थित थे. बैठक में मुख्य रूप से वित्तीय वर्ष 23-24 के अनुदान मद की अंतर राशि तथा वित्तीय वर्ष 24-25 के अनुदान राशि को लेकर विचार विमर्श किया गया. इस दौरान सर्वसम्मति से अनुदान राशि से कॉलेज कर्मियों के वेतन भुगतान का निर्णय लिया गया. बैठक में बकाया वेतन तथा महाविद्यालय के अन्यान मद में होने वाले खर्चों को लेकर चर्चा की गयी. इन खर्चों की पूर्ति कॉलेज के आंतरिक कोष से करने का निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान कॉलेज के कंप्यूटर संबंधी कार्यों के लिए दैनिक वेतन के आधार पर कर्मियों की सेवा लेने का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों द्वारा एसीपी, एमएसपी का मुद्दा उठाया गया, जिसे शासी निकाय के सदस्यों ने वस्तु स्थिति स्पष्ट करते हुए उनके द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों का समाधान कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel