विद्यासागर. करमाटांड प्रखंड के गुलाब राय गुटगुटिया प्लस टू में प्रखंड स्तरीय कैरम टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के अंडर 17 एकल बालक वर्ग में गुटगुटिया प्लस टू विद्यालय करमाटांड के छात्र दीपक मंडल विजेता रहे. अंडर 17 बॉयज डबल में उत्क्रमित उच्च विद्यालय कालाझरिया के छात्र प्रिंस कुमार मंडल और बादल कुमार मंडल विजेता रहे. अंडर 17 एकल बालिका में गुलाब राय गुटगुटिया प्लस 2 विद्यालय की छात्रा सायना तश्कीन, अंडर 17 गर्ल्स डबल में झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय करमाटांड की हेमंती मरांडी और श्रीमती मरांडी विजेता बनीं. अंडर-19 बॉयज के डबल में गुलाब राय गुटगुटिया प्लस टू विद्यालय के छात्र शोएब समशेर और आसिफ अंसारी विजेता रहे. गर्ल्स अंडर-19 युगल के खेल में गुलाब राय गुटगुटिया प्लस टू विद्यालय की छात्रा आलिया फरहीन और शाहगुप्ता मुस्त प्रथम रही. अंडर 17 और अंडर 19 वर्ग के विजेता और उप विजेता को बीइइओ सर्किल मरांडी और बीपीओ सावित्री किस्कू ने मेडल देकर सम्मानित किया. बीपीओ सावित्री किस्कू ने कहा कि जिला स्तरीय कैरम प्रतियोगिता का आयोजन 15 मई को जेबीसी प्लस 2 उत्कृष्ट विद्यालय जामताड़ा में होगा. मौके पर पवन कुमार, शिक्षक रितेश कुमार, खेल शिक्षक नीतेश सेन, नारायण मंडल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है