22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीणों के लिए मुसीबत बना जलजमाव, रास्ते पर बह रहा नाले का पानी

नाली का गंदा पानी सड़क पर बहकर जगह-जगह जमा हो गया है. यह जलजमाव केवल दुर्गंध और अस्वस्थ वातावरण ही नहीं फैला रहा है, बल्कि रोज़मर्रा की दुर्घटनाओं का भी मुख्य कारण बन चुका है.

नारायणपुर. नारायणपुर प्रखंड के चंदाडीह लखनपुर गांव की स्थिति से यह स्पष्ट होता है कि विकास की रोशनी अब तक गांव तक नहीं पहुंच सकी है. मूलभूत सुविधाओं की कमी और प्रशासनिक उपेक्षा ने ग्रामीणों की समस्याएं और बढ़ा दी हैं. चंदाडीह लखनपुर गांव के स्कूल के पास स्थित मुख्य चौराहा इन दिनों बदहाल स्थिति में है. नाली का गंदा पानी सड़क पर बहकर जगह-जगह जमा हो गया है. यह जलजमाव केवल दुर्गंध और अस्वस्थ वातावरण ही नहीं फैला रहा है, बल्कि रोज़मर्रा की दुर्घटनाओं का भी मुख्य कारण बन चुका है. स्थानीय निवासी अताउल मियां, इकबाल हुसैन, जमरूद्दीन अंसारी, मिनहाज अंसारी सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि गांव के इस चौराहे पर जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है. पहले जहां से पानी निकलता था, वहां अब अवरोध उत्पन्न कर दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि गंदे पानी के कारण राहगीरों, स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को फिसल कर चोट लगने की घटनाएं आम हो गई हैं. इसी गंदे पानी से होकर लोगों को नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद जाना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने कई बार पंचायत प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र नाली का निर्माण नहीं कराया गया, तो वे विरोध प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे. स्थानीय चिकित्सकों का भी मानना है कि इस प्रकार के गंदे जलजमाव से मच्छरजनित बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया और त्वचा संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. बच्चों और बुजुर्गों पर इसका प्रभाव अधिक गंभीर हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel