जामताड़ा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से विधिक सहायता सशक्तिकरण शिविर का आयोजन जामताड़ा प्रखंड सभागार में किया गया. प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश राधा कृष्ण, सचिव पवन कुमार, पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता, बीडीओ प्रवीण चौधरी, सीओ अबिश्वर मुर्मू, उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राधा कृष्ण जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया. कहा कि जानकारी के अभाव में लोग योजना के समुचित लाभ से वंचित हो जाते हैं. कभी शोषण और ठगी का शिकार होते हैं. सचिव पवन कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को कानूनी सहायता के साथ-साथ सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक इसका लाभ मिल सके. अलग-अलग विभागों द्वारा कई प्रकार के स्टॉल लगाए गए हैं और शिविर में सैकड़ों लोगों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. स्वास्थ्य विभाग से मरीज की स्वास्थ्य जांच की गयी. मनरेगा से जॉब कार्ड का वितरण किया गया. सामाजिक सुरक्षा पेंशन शिविर में लोगों को वृद्धा पेंशन की स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया. आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया, पशुपालन विभाग से पशुओं के लिए कृमिनाशक दवाई का वितरण किया गया. दिव्यांगों के लिए ट्राई साइकिल वितरण किया गया और स्कूल के छात्रों के लिए साइकिल वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद डीएलएसए के सहायक उपेंद्र कुमार, सुभाष दत्त, पीएलवी निताई मंडल, राजेश दत्त, अमित मिश्रा, श्याम सुंदर टुडु, मिहिर सिंह, विश्वजीत पाल, मेघा गुप्ता और अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है