23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुहर्रम में किसी भी तरह की हुड़दंगबाजी ना करें : इंस्पेक्टर

क्षेत्र में कहीं भी किसी तरह की अप्रिय घटना होती है तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें. बिंदापाथर थाना क्षेत्र के लाईजोड़ी, दुमदुमी एवं दलबेड़िया में मोहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा.

बिंदापाथर. मुहर्रम को लेकर मंगलवार को बिंदापाथर थाना परिसर में पुलिस निरीक्षक राजीव सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में क्षेत्र के सभी सदस्यों ने भाग लिया. पुलिस निरीक्षक ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखें एवं शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम मनाएं. इसमें किसी भी तरह की हुड़दंगबाजी ना करें. थाना प्रभारी विकास यादव ने बताया कि क्षेत्र में कहीं भी किसी तरह की अप्रिय घटना होती है तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें. बिंदापाथर थाना क्षेत्र के लाईजोड़ी, दुमदुमी एवं दलबेड़िया में मोहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा. मौके पर जिला परिषद सदस्या बंदना देवी, मुखिया प्रभास हेंब्रम, बासुदेब हांसदा, ठाकुर मनी सिंह, सफीक अंसारी, गौर यादव, सुभाष यादव, जनार्दन भंडारी, अजय मंडल, नदिया नंद सिंह, सुबल सिंह, सुनील सिंह, गोपाल गोराईन, अवधेश प्रसाद, राजेश्वर सिंह, जितेंद्र कुमार, जयकरण पासवन आदि मौजूद थे.

फतेहपुर में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक :

फतेहपुर.

थाना परिसर में मंगलवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ प्रेम कुमार दास ने की. इसमें ताजिया जुलूस एवं अखाड़ों के रूट चार्ट की जानकारी ली गयी. थाना प्रभारी कुंदन कुमार वर्मा ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट से बचने को कहा. बीडीओ ने कहा फतेहपुर थाना क्षेत्र में अब तक कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है, इसका श्रेय शांति समिति के सदस्यों की सजगता व सामाजिक चेतना को जाता है. बैठक में दुर्गा मंदिर व काली मंदिर के पास गंदे अपशिष्ट जल से हो रही परेशानी तथा फतेहपुर बाजार में वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग से यातायात में हो रही बाधा पर भी चर्चा हुई. साथ ही सड़क अतिक्रमण को लेकर भी चर्चा हुई. बताया कि मुहर्रम के अवसर पर 6 जुलाई को बनगढ़ी, खिजुरिया, भागुपाड़ा, झिलुवा एवं भूड़ीसिमल में ताजिया जुलूस निकाली जायेगी. जबकि अंधारो में 7 जुलाई को आयोजन होगा. फतेहपुर हटिया परिसर में खिजुरिया व बनगढ़ी के खिलाड़ी पारंपरिक करतब प्रस्तुत करेंगे. मौके पर अनाउल अंसारी, बदरुद्दीन अंसारी, जलालुद्दीन अंसारी, मजबूर मियां, हिदायत अंसारी, चंद्रशेखर यादव, कामेश मंडल, प्रमोद गोस्वामी, अनिरुद्ध झा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel