नारायणपुर. प्रखंड के रायडीह गांव में सोमवार को दुबे बाबा की पूजा-अर्चना की गयी. ग्रामीणों में मान्यता है कि दुबे बाबा की पूजा से क्षेत्र में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है. पूजा वैदिक रीति-रिवाज के अनुसार सम्पन्न हुई. पुरोहित राजेन पांडे ने मंत्रोच्चार के साथ अनुष्ठान कराया. पूजा में मुख्य यजमान रंजीत सिंह रहे. सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंचकर बाबा के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई और आशीर्वाद प्राप्त किया. पूजा के पश्चात सभी श्रद्धालुओं के बीच खीर का महाप्रसाद वितरण किया गया. भक्तों ने इसे ग्रहण कर बाबा की कृपा के लिए आभार प्रकट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है