नारायणपुर. बुटबेरिया गांव में अमरूद तोड़ने के दौरान एक बच्ची का पैर फिसलने से कुएं में गिरकर मौत हो गयी. घटना शुक्रवार शाम की है. जानकारी के अनुसार, बुटबेरिया गांव की आठ वर्षीय बच्ची अपने घर से कुछ ही दूरी पर मौजूद कुएं के पास लगे पेड़ से अमरूद तोड़ रही थी. इसी दौरान पैर फिसल गया और वह समीप के कुएं में गिर गयी. इस घटना में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. कुएं में गहरा पानी था, इसलिए कई टुलु पंप लगाकर पहले पानी को सुखाया गया, फिर अंदर प्रवेश कर लोगों ने बच्ची के शव को बाहर निकला. इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है