23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाई वोल्टेज जर्जर तार से ग्रामीण परेशान

बिजली विभाग की लापरवाही से परेशान हो रहे परिवार वालों ने कई बार बिजली कर्मियों व अधिकारियों को अवगत कराया. लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी छत से तार हटाना विभाग ने जरूरी नहीं समझा.

मुरलीपहाड़ी. नारायणपुर प्रखंड मुख्यालय के कोरीडीह गांव में कई परिवार हाई वोल्टेज जर्जर तार से परेशान हैं. बिजली विभाग की लापरवाही और हाई वोल्टेज जर्जर तारों से परेशान हो रहे परिवार वालों ने इस विषय पर कई बार बिजली कर्मियों एवं विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया. लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी छत से तार हटाना विभाग ने जरूरी नहीं समझा. ग्रामीण गुलाम अंसारी, सनाउल मियां, अजरुद्दीन अंसारी आदि ने बताया कि उनके घर की छत के ऊपर से गुजरा हाई वोल्टेज बिजली तार छत से महज 4 फीट की दूरी पर है. इस कारण ना वे लोग छत का उपयोग कर पा रहे हैं और ना घर पर आराम से रह पाते हैं. कहा कि आंधी पानी के समय अक्सर तार आपस में लड़ जाता है और तार से आग का अंगारा फेंकने लगता है. इससे बच्चे एवं महिलाएं भयभीत हैं. कहा कि पास में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय भी है. विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष अजहरुद्दीन अंसारी का कहना है कि स्कूल के सामने मैदान के ऊपर से गुजरा हाई वोल्टेज बिजली का तार बगैर कवर के कम ऊंचाई पर है. यहां स्कूल के समय में काफी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं लोगों का आना-जाना लगा रहता है. इससे सिर्फ गांव के लोग ही नहीं बल्कि स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे भी सदमे में हैं. इस कारण हमेशा डर बना रहता है. ग्रामीणों ने हाई वोल्टेज बिजली तार हटाकर दूसरे छोर से ले जाने की बिजली विभाग से मांग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel