जामताड़ा. डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में जेएसएलपीएस एवं जेटीडीएस अंतर्गत कार्यान्वित योजनाओं के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. इस अवसर पर डीसी ने जेएसएलपीएस के कार्यों की समीक्षा कर एसएचजी प्रोफाइल, आरएफ, सीआईएफ, मुद्रा लोन, लखपति दीदी योजना, बागवानी सखी, फ़ूलो झानो आशीर्वाद अभियान, कौशल विकास आदि की समीक्षा की. उन्होंने जिले में एसएचजी ड्राइव में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. जिन प्रखंडों में प्रदर्शन कम था, उन्हें अपने प्रदर्शन में सुधार लाने का निर्देश दिया गया. साथ ही नारायणपुर एवं करमाटांड़ प्रखंड को विभिन्न इंडिकेटरों में खराब प्रदर्शन रहने के कारण स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. उन्होंने शत-प्रतिशत ग्राम संगठनों की एंट्री सुनिश्चित करने काे कहा. एसएचजी के माध्यम से बत्तख पालन पर जोर देने काे कहा. जेटीडीएस की समीक्षा करते हुए उनके द्वारा कार्यालय के लिए वर्तमान में चार कमरों का उपयोग किए जाने के स्थान पर उन्हें दो कमरों में शिफ्ट करने का निर्देश दिया. वहीं नाबार्ड/जेटीडीएस के माध्यम से दुलाडीह के रानीगंज में 100 एकड़ में एग्रीकल्चर/ हॉर्टिकल्चर से जुड़े कार्य के बिंदुओं पर निर्देश दिया गया. मौके पर डीपीएम जेएसएलपीएस राहुल रंजन, जेटीडीएस सहित अन्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है