कुंडहित. कांग्रेस पार्टी कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र कुमार घोष की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक पार्टी संगठन को सशक्त बनाना है. बैठक में जिला सह-पर्यवेक्षक संतोष कुमार राय, जिला उपाध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, महिला मोर्चा की पुष्पा राय उपस्थित थे. मौके पर संतोष कुमार राय ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार पंचायत स्तर से पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए कमेटियां गठित की जायेंगी. प्रत्येक कमेटी में 12 सदस्य होंगे, जिनमें 2 उपाध्यक्ष और 9 महासचिव शामिल रहेंगे. ये सभी सदस्य समाज कल्याण और जनसेवा में सक्रिय भूमिका निभाएंगे. बताया कि 30 जुलाई को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो का जामताड़ा दौरा प्रस्तावित है. मौके पर प्रदेश महिला महासचिव पूर्णिमा धर, मंडल अध्यक्ष शिवदास हेंब्रम, दिलीप मजूमदार, फखरुद्दीन खान, मो सफरुद्दीन खान, आशीष सतार, प्रोसेनजीत चक्रवर्ती आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है