प्रतिनिधि, नारायणपुर. दक्षिणीडीह गांव के हरिहर प्रसाद सिंह का पुत्र विनय कुमार सिंह ने जेपीएससी में 137वां रैंक प्राप्त कर अपने माता-पिता के अलावा जिला का नाम रोशन किया है. बता दें कि विनय कुमार सिंह के पिता एक समृद्ध किसान हैं. विनय बचपन से ही मेहनती था. उसने प्रारंभिक शिक्षा उत्क्रमित मध्य विद्यालय दक्षिणीडीह से प्राप्त की. 5वीं क्लास तक वह गांव में पढ़ा. इसके बाद नवोदय में इसका सेलेक्शन हुआ. फिर वहां से 2010 में उसने मैट्रिक उत्तीर्ण कर आइआइटी की तैयारी के लिए विशाखापत्तनम चला गया. इसके बाद 2017 में आइआइटी कंप्लीट कर ली. फिर 2 साल इसने नौकरी की और फिर यूपीएससी की तैयारी में जुट गया, लेकिन इस बीच में जेपीएससी 2024 की परीक्षा में बैठा और पहले बार में ही इसने जेपीएससी कंप्लीट किया. 137वां रैंक हासिल किया. अपने गांव का यह पहला उत्पाद निरीक्षक बना है. इस खुशी के मौके पर विनय के परिजन ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां बांटी. मौके पर माता अंगिरा देवी, बड़ा भाई सुबोध कुमार सहित पूरा परिवार था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है