नारायणपुर. प्रखंड स्थित सीडीपीओ कार्यालय में बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ मुरली यादव की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई. बीडीओ ने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सबके सहयोग की जरूरत है. फाइलेरिया उन्मूलन के लिए दवा 10 अगस्त से उपलब्ध कराई जायेगी. सभी को इसे खाना है. किसी प्रकार के भ्रांति या भ्रम में नहीं रहना है. स्वास्थ्य विभाग के बीपीएम अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि 10 से 25 अगस्त तक फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जायेगा. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी अर्पिता बेरा, एमपीडब्ल्यू प्रफुल्ल रवानी सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है