नारायणपुर. सावन की पहली सोमवारी पर शिवभक्तों ने भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. अपने परिवार के लिए मंगल कामना की. पहली सोमवारी पर करमदहा स्थित दुखहरण बाबा मंदिर में भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. पूजा को लेकर शिवभक्तों का मंदिर में तांता लगा रहा. शिवभक्तों ने सर्वप्रथम बराकर नदी में पवित्र स्नान किया. फिर पात्र में जल भरकर दुखहरण बाबा मंदिर पहुंचे, जहां भगवान भोलेनाथ, माता पार्वती समेत अन्य देवी-देवताओं पर जल चढ़ाया. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में भाग लेने के लिए भी नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से लोग का सुल्तानगंज के लिए रवाना हुए. सुल्तानगंज के पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान के बाद लोग कांवर यात्रा में शामिल होकर बैद्यनाथ धाम स्थित भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक करते हैं. वहीं मंडरो शिवालय में भी सोमवारी को भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना हुई. इसके लिए सुबह से ही शिवभक्तों का तांता लगा रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है