प्रतिनिधि, जामताड़ा. विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को मनाया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका उच्च विद्यालय, जामताड़ा में शुक्रवार को बैठक हुई. अध्यक्षता अमिता टुडू ने की. विश्व आदिवासी दिवस पर फुटबॉल के आयोजन के लिए प्रतियोगिता के प्रभारी गिरिजानंद हेंब्रम एवं बलदेव मुर्मू का नाम प्रस्तावित किया गया. बताया गया कि फुटबॉल खेल में चयनित 16 टीमें शामिल होंगी. खेल का आयोजन गांधी मैदान, जामताड़ा में होगा. यह तीन दिवसीय 4, 5 एवं 6 अगस्त को सम्पन्न होगा. बच्चों के लिए भाषण एवं चित्रांकन प्रतियोगिता 7 अगस्त को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका उच्च विद्यालय में संध्या 3:30 बजे से होगी. भाषण अथवा चित्रांकन प्रतियोगिता ” विश्व आदिवासी दिवस ” एवं हमारे महापुरुषों पर आधारित होंगे. व्यवस्था विचार विमर्श किया गया. कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान में पंडाल निर्माण में तेजी लाने को कहा. मौके पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत शिक्षक सुनील कुमार बास्की, मांझी परगना सरदार महासभा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार हांसदा, सिदो कान्हू मुर्मू सेवा समिति के अध्यक्ष आनंद टुडू, शिक्षक देवेंद्र मरांडी, दिशोम गोडेत के प्रधान संपादक विलियम हांसदा, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला के सचिव सुधीर सोरेन, मुखिया सुखेन्द्र टुडू, नाजिर सोरेन, निर्मल सोरेन, बलदेव मुर्मू, सुशील किस्कू, कालेश्वर मरांडी, श्याम कुमार सोरेन, भोलानाथ हांसदा, लखिंद्र सोरेन सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है