मिहिजाम. नगर के पी बनर्जी रोड स्थित एफवीटीआरएस कार्यालय में युवक-युवतियों को निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा. प्रशिक्षण का आयोजन एफवीटीआरएस बेंगलोर व एसटी फाउंडेशन दिल्ली के सौजन्य से किया गया है. शुक्रवार को अतिथियों ने प्रशिक्षण उद्घाटन किया. एफवीटीआरएस कार्यालय के समन्वयक तरुण दत्ता ने बताया कि 20 दिनों तक कंप्यूटर कोर्स का प्रारंभिक प्रशिक्षण दिया जायेगा. डिजिटल लिटरेसी की जानकारी दी जायेगी. मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद साधन महतो, श्याम सुंदर हजारा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है