जामताड़ा. आज के इस भाग-दौड़ वाली जिंदगी में अकेले लोग सोशल मीडिया पर अपना साथी तलाशते हैं और दोस्ती कर लेते हैं. लेकिन पश्चिम बंगाल की एक युवती को फेसबुक के जरिए जामताड़ा के एक शादीशुदा युवक से प्यार हो गया. इसके बाद दोनों मिलने-जुलने लगे. जब युवती गर्भवती हो गयी, तब शादी के लिए दबाव बनाने जामताड़ा थाना पहुंच गयी. अब जामताड़ा पुलिस युवक को खोजकर निकाला और शादी के लिए मनाने में जुट गयी है. दरअसल मामला यह है कि आसनसोल की युवती को फेसबुक पर एक शादीशुदा युवक जामताड़ा थाना क्षेत्र के आसनचुंवा गांव के महेश्वर टुडू से प्यार हो गया. जो धनबाद में रहकर मिस्त्री का काम करता है. युवक व युवती दोनों एक ही समाज से है. जिस कारण दोनों की दोस्ती फेसबुक से बढ़कर मुलाकात तक होने लगी. इसी बीच युवती गर्भवती हो गयी, तो युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया. इसके बाद युवती ने जामताड़ा थाना पहुंचकर पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने युवक को खोजबीन कर जामताड़ा थाना बुलाया. जहां दोनों पक्षों को शादी करने की बात पर विचार-विमर्श करने काे कहा गया है. बताया जाता है कि युवती पांच माह की गर्भवती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है