जामताड़ा. जामताड़ा वासियों के लिए एक नयी सौगात के रूप में आदित्य बिरला ग्रुप ने बुधुडीह स्थित मोहनी स्टोर में बिरला पेंट गैलरी का भव्य शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समाजसेवी स्वाति नारनोलिया एवं मोहनी स्टोर के प्रोपराइटर केशव नारनोलिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर व फीता काटकर गैलरी का विधिवत उद्घाटन किया. यह पहल जामताड़ा में पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय स्तर की पेंट कंपनी द्वारा की गयी है, जो न केवल स्थानीय व्यापार को नयी ऊंचाइयों तक ले जाने का कार्य करेगी, बल्कि ग्राहकों को उनके ही शहर में विश्वस्तरीय पेंट उत्पादों की विस्तृत रेंज उपलब्ध कराएगी. आदित्य बिरला ग्रुप के प्रतिनिधि ने जानकारी देते हुए बताया कि अब जामताड़ा के लोग भी बड़े शहरों की तरह बिरला पेंट के प्रीमियम और इको-फ्रेंडली उत्पादों का लाभ उठा सकेंगे. पेंट्स की इस नयी श्रृंखला में आवासीय, वाणिज्यिक एवं औद्योगिक जरूरतों के अनुरूप उत्पाद उपलब्ध रहेंगे, वो भी अनुदानित दरों पर. इससे स्थानीय ठेकेदारों, आर्किटेक्ट्स और ग्राहकों को काफी सुविधा होगी. मोहनी स्टोर, जो कि जामताड़ा का एक जाना-पहचाना नाम है, अब बिरला पेंट गैलरी के माध्यम से अपने ग्राहकों को न केवल विश्वसनीयता और गुणवत्ता की गारंटी देगा, बल्कि उन्हें एक ही छत के नीचे सभी तरह के रंग और कोटिंग समाधान भी उपलब्ध कराएगा. मौके पर कई व्यवसायी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है