24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जामताड़ा महाविद्यालय का मना 64वां स्थापना दिवस

जामताड़ा. कॉलेज में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं ने बुधवार को जामताड़ा महाविद्यालय का 64वां स्थापना दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया.

प्रतिनिधि, जामताड़ा. कॉलेज में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं ने बुधवार को जामताड़ा महाविद्यालय का 64वां स्थापना दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वयं आपस में मिलकर इस दिन को खास बनाने की पहल की. इसे एक उत्सव का रूप दिया. छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को मिठाइयां खिलाकर उन्हें स्थापना दिवस की बधाई दी. महाविद्यालय के छात्र अमन गुप्ता ने कहा कि जामताड़ा महाविद्यालय सिर्फ एक शिक्षण संस्थान नहीं, बल्कि उनका दूसरा घर है, जहां उन्हें शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और सामाजिक मूल्यों की भी सीख मिलती है. यह भी आग्रह किया कि भविष्य में महाविद्यालय स्तर पर भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, जिसमें सभी शिक्षक, छात्र और स्थानीय नागरिक भाग लें. वहीं महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य कौशल ने भी छात्रों के इस कदम की सराहना की और उन्हें भविष्य की शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि छात्रों द्वारा दिखाई गयी आत्मीयता और सौहार्द इस संस्थान की मजबूत, संस्कृति और परंपरा को दर्शाता है. मौके पर निकिता कुमारी, श्वेता कुमारी, रेशम कुमारी, मोनिका कुमारी, चंदन रजक, प्रकाश यादव, अजय राउत, आकाश साव, अभिषेक कुमार, नीलेश कुमार, सुमित कुमार, अमन प्रसाद समेत अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel