कुंडहित. जामताड़ा में आयोजित झारखंड स्टेट आर्म रैसलिंग प्रतियोगिता में एसटी आवासीय बालिका उउवि की छात्राओं ने जीत का परचम लहराया है. दीपमाला मुर्मू ने स्वर्ण पदक हासिल कर विद्यालय के साथ पूरे प्रखंड का मान बढ़ाया है. वहीं पूजा हेम्ब्रम, भारती टुडू और वर्षा हेंब्रम ने सिल्वर और रितु कुमारी ने कांस्य पदक हासिल कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रधानाध्यापक विनोद खवाड़े ने बताया कि प्रतियोगिता में पूजा व भारती के बेहतरीन प्रदर्शन से उनका चयन राष्ट्रीय स्तर आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो जुलाई में लुधियाना में आयोजित होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है