मिहिजाम.मिहिजाम क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रविवार सुबह से देर रात तक रुक-रुक कर झमाझम बारिश होती रही, जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया. आकाश में काले बादलों का डेरा बना हुआ है. बारिश के कारण नगर के पोखतरतल्ला, मस्जिद रोड और स्टेशन रोड सहित कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. नालियों की सफाई समय पर नहीं होने से कचरा जमा हो गया है, जिससे बरसात का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रहा है. मस्जिद रोड में लोग गंदे पानी से होकर आने-जाने को मजबूर हैं. मुख्य मार्ग की रेल पुलिया के नीचे और थाना मोड़ से अंबेडकर नगर की ओर जाने वाले रास्ते में भी बरसात का पानी बह रहा है, जिससे राहगीरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के चलते कई पुराने मकानों की छतों में दरारें आ गई हैं और पानी रिसने लगा है, जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ गयी हैं. स्थानीय लोगों ने नगर प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है