24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएवी में चिकित्सक दिवस पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन

चिकित्सक दिवस पर अंग्रेजी निबंध लेखन प्रतियोगिता में आरोही सिन्हा प्रथम, तनुषा मुर्मू द्वितीय एवं संभव बाउरी और अर्पिता सर्खेल तृतीय स्थान पर रहे.

जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, जामताड़ा में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. एलकेजी समूह में चिकित्सक को धन्यवाद विषय आधारित कार्ड निर्माण प्रतियोगिता में सना फरहीन प्रथम, एकांश कुमार द्वितीय और सुभोजित मंडल तृतीय स्थान पर रहे. यूकेजी वर्ग में ग्रीटिंग कार्ड निर्माण प्रतियोगिता में मोहम्मद अली जान और प्रीति स्मिता दास प्रथम, तीशा सान्वि टुडू द्वितीय और अभिनंदन कुमार तृतीय स्थान पर रहे. पहली और दूसरी कक्षा में भूमि प्रथम, आराध्या कुमारी द्वितीय एवं अयांश मालवीय और शिवांश मंडल तृतीय स्थान पर रहे. तीसरी से पांचवीं कक्षा के लिए चिकित्सक दिवस पर अंग्रेजी निबंध लेखन प्रतियोगिता में आरोही सिन्हा प्रथम, तनुषा मुर्मू द्वितीय एवं संभव बाउरी और अर्पिता सर्खेल तृतीय स्थान पर रहे. इसी विषय पर आधारित पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में कक्षा छठी से आठवीं समूह में श्रेया गौतम और प्रियांशी प्रिया प्रथम, प्रेरणा प्रिया द्वितीय एवं श्रेया भारती तृतीय स्थान पर रहे. कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए आयोजित जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विवेकानंद सदन प्रथम स्थान पर रहा. इसके प्रतिभागी युवराज कुमार रजक, ऋतिक कुमार सिंह, कुमार अभिषेक और ऋषभ नारनोलिया. श्रद्धानंद सदन द्वितीय स्थान पर रहा. इसके प्रतिभागी थे अदिला रहमान, नमीरा नाज़, अनिमेष कुमार और अंकित मेहरिया. प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने विजेताओं को बधाई दी एवं विद्यार्थियों को बताया कि चिकित्सक हमारे स्वास्थ्य के रखवाले होते हैं. हमारे देश में बहुत से ऐसे चिकित्सक हुए जिन्होंने गरीबों एवं पीड़ितों की भरपूर सहायता की. चिकित्सक ईश्वर के प्रतिरूप होते हैं. महान चिकित्सक डॉ विधान चंद्र राय की यादों में आज का दिन राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के रूप में मनाया जाता है. ऐसे महान विभूति एवं चिकित्सक का मिलना देश के लिए वरदान है. विद्यार्थियों को उनकी जीवनी से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा समाज एवं मानवता की सेवा में स्वयं को कृतसंकल्पित करना चाहिए. मौके पर सीसीए प्रभारी प्रदीप्तो दास आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel