जामताड़ा. प्रखंड क्षेत्र के रानीगंज गांव में “देशमांझी परगाना बाईसी, जामताड़ा जिला प्रभारियों की बैठक हुई, जिसमें 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस समारोह मनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बाईसी द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता कुंडहित बागडेहरी क्षेत्र परगाना दिलीप कुमार मुर्मू, सचिव के रूप में फतेहपुर धंसनिया क्षेत्र परगाना सुरेश सोरेन एवं कोषाध्यक्ष के रूप में जामताड़ा डाक बंगला परगाना जगदीश मुर्मू को प्रस्तावित किया गया. साथ ही कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी प्रखंडों से अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने के लिए प्रचार-प्रसार के लिए जिम्मेवारी ली गयी, ताकि विश्व आदिवासी दिवस समारोह को ऐतिहासिक बनाया जा सके. अगली बैठक 27 जुलाई को प्रस्तावित है. बैठक में वकील बेसरा, श्रीलाल मुर्मू, संजय मरांडी, दुर्गा मुर्मू, नालेज मुर्मू, मनोज कुमार हेंब्रम आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है