24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवा मंच के सदस्यों ने स्वास्थ्य मंत्री का जलाया पुतला

सुभाष चौक में रविवार को युवा मंच के सदस्यों ने स्वास्थ्य मंत्री का पुतला दहन किया.

सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था पर जताया आक्रोश संवाददाता, जामताड़ा सुभाष चौक में रविवार को युवा मंच के सदस्यों ने स्वास्थ्य मंत्री का पुतला दहन किया. परमेश्वर दास ने कहा कि जामताड़ा के सदर अस्पताल में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था है. आइसीयू व वेंटिलेटर की सुविधा नहीं है. अच्छे चिकित्सक नहीं, क्षतिग्रस्त दक्षिणबहाल पुल अविलंब निर्माण, सोनबाद पुल निर्माण, बदहाल शिक्षा व्यवस्था, जामताड़ा में बीएड एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज नहीं तथा पीजी की पढ़ाई नहीं होने को लेकर प्रदर्शन किया गया है. कहा विगत दिनों पहले पांडेडीह मोहल्ले में गरीब दलित महिला की लाचार स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण मौत हो गयी थी. 31 जुलाई को पट्टाजोरिया मोड़ में सड़क दुर्घटना में पांडव यादव को सही समय पर 108 एंबुलेंस सुविधा नहीं मिलने पर मौत हो गयी थी, जबकि उनके परिवार वालों ने कई बार 108 में कॉल किया गया. कोई प्रतिक्रिया नहीं आने के कारण से टोटो के माध्यम से सदर अस्पताल ले जाया गया. तब तक काफी देर हो चुका था. मरीज की नाजुक स्थिति को देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. कहा कुछ दिन पहले नारायणपुर थाना क्षेत्र में एंबुलेंस का डीजल खत्म हो गया था. घंटों मरीज को एंबुलेंस में रहना पड़ा. सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था में जल्द सुधार लायें, अन्यथा आंदोलन किया जायेगा. मौके पर रिजवान शेख, जसीम अंसारी, विक्रम दास, मंतोष महतो, किशोर मंडल, बासुदेव दास, राजकिशोर महतो, रामप्रसाद दास, शिशु सिंह, राकेश गुप्ता, सागर बाउरी, राहुल दास, अजय राउत, राजा अंसारी, शरद दास, अभिजीत दास, विपिन दास, संदीप मिर्धा, प्रकाश कुमार, अर्जुन रजवार, बरकत अंसारी, जीतन मिर्धा, राजेश महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel