प्रतिनिधि, कुंडहित. कांग्रेस के महिला प्रदेश सचिव पूर्णिमा धर ने शुक्रवार को मधुपुर स्थित निजी आवास में स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी से मुलाकात की. कुंडहित प्रखंड की स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान को लेकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में उन्होंने बताया कि कुंडहित प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी चिकित्सकों की घोर कमी से जूझ रहा है. आठ स्वीकृत पद के बावजूद वर्तमान में वहां एक भी चिकित्सक पदस्थापित नहीं है, जिससे स्थानीय लोगों को इलाज के लिए भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि प्रखंड अंतर्गत चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंबा, खजूरी, फतेहपुर एवं बगडेहरी भी चिकित्सक विहीन है. सीएचसी का भवन अत्यंत जर्जर हो चुका है. चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के लिए आवास की व्यवस्था न होने के कारण सेवा देने में भी कठिनाई हो रही है. पूर्णिमा धर ने स्वास्थ्य मंत्री से इन सभी समस्याओं पर विचार करते हुए अविलंब सीएचसी में चिकित्सकों की नियुक्ति, भवन की मरम्मत एवं आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है