फतेहपुर. अंचल कार्यालय के सभागार में सोमवार को प्रखंड स्तरीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख अरविंद मुर्मू, प्रखंड कृषि पदाधिकारी हरिपद रूईदास, बीटीएम हिमांशु दास और 20 सूत्री अध्यक्ष परेश यादव ने संयुक्त रूप से किया. कार्यशाला में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से लगभग 80 कृषक मित्रों ने हिस्सा लिया. कृषि विभाग के अधिकारियों ने खरीफ मौसम में प्रमुख फसल जैसे धान, मक्का, अरहर आदि के उन्नत खेती की तकनीक, जैविक खाद के उपयोग और सिंचाई प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी दी. कृषकों को जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और उससे निबटने के रणनीतियों से भी अवगत कराया गया. प्रखंड प्रमुख अरविंद मुर्मू ने कहा कि आज के समय में किसान आधुनिक खेती अपना रहे हैं, जो अच्छी बात है, लेकिन पारंपरिक खेती की पद्धतियों को भी नहीं भूलना चाहिए. उन्होंने स्थानीय बीज, प्राकृतिक उर्वरक और मिश्रित फसल पद्धति के लाभों को साझा किया. मौके पर जनसेवक आनंद हांसदा, रीमा झा, उपेंद्र यादव, विपिन कुमार मंडल समेत कई पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है