जामताड़ा. साहित्य सम्राट मुंशी प्रेमचंद, तुलसीदास जयंती, पार्श्व गायक मोहम्मद रफी व शहीद उधम सिंह की पुण्यतिथि पर श्रीपल्ली जामताड़ा में कवि संगोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता कवि डॉ अरुण कुमार वर्मा ने की. कवि राकेश कांत रोशन के नेतृत्व में कवि संगोष्ठी का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ मुंशी प्रेमचंद एवं मो रफी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर हुआ. संचालन सरजू पंडित ने किया. कवियों ने महान विभूतियों के प्रति गहरी आस्था रखते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला. लोक कवि नारायण पोद्दार के निधन पर उपस्थित सदस्यों ने दुख प्रगट किया. मौके पर सभी ने उनके प्रति 1 मिनट मौन धारण करते हुए श्रद्धांजलि दी. वहीं अरुण कुमार यादव, सैयद एसएम इमाम, शिक्षाविद डीडी भंडारी, नरेश बर्मन, सुमन, मोहन मिस्त्री, मयुरेश आदि ने कविता सुनाया. शिक्षक नेता डॉ दिलीप कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है