22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के 72 उवि में गठित साइबर सुरक्षा क्लबों का अधिकारी करेंगे पर्यवेक्षण

डीसी रवि आनंद ने आदेश जारी किया है. एक से 23 अगस्त तक विद्यालयों में अधिकारी जागरूकता क्लास का पर्यवेक्षण करेंगे.

संवाददाता, जामताड़ा. जिला अंतर्गत नागरिकों को साइबर फ्रॉड से बचने एवं सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए जामताड़ा जिले के 72 उच्च विद्यालयों में साइबर सुरक्षा क्लब का गठन कर नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है. विगत 16 जुलाई को साइबर सुरक्षा क्लब का उद्घाटन डीसी ने किया तथा सी-डैक पटना की ओर से क्लब के नोडल अधिकारियों को साइबर सुरक्षा एवं सुरक्षित इंटरनेट उपयोग से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया गया है. नोडल अधिकारी ने अपने-अपने विद्यालयों में साइबर फ्रॉड से बचने एवं सुरक्षित इंटरनेट उपयोग से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. उक्त क्रम में साइबर सुरक्षा क्लब के बेहतर पर्यवेक्षण के लिए पदाधिकारियों को नामित किया गया है. जो प्रोग्राम ऑन सेफर इंटरनेट यूज एंड साइबर अवेयरनेस विषय पर आयोजित इवेंट का पर्यवेक्षण करेंगे.

01 अगस्त को जामताड़ा प्रखंड के इन विद्यालयों में होगा कार्यक्रम :

जारी आदेश के अनुसार 01 अगस्त को जिले के 20 विद्यालयों जिला सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस जेबीसी प्लस-2 स्कूल जामताड़ा, गर्ल्स सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस जामताड़ा, केजीबीवी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस जामताड़ा, राजकीय हाई स्कूल शहरी क्षेत्र जामताड़ा, राजकीयकृत अपग्रेड प्लस टू स्कूल तरनी, राजकीयकृत अपग्रेड हाई स्कूल बोधबांध, राजकीयकृत अपग्रेड हाई स्कूल चालना, राजकीयकृत अपग्रेड हाई स्कूल गोपालपुर, राजकीयकृत अपग्रेड हाई स्कूल श्यामपुर, राजकीयकृत अपग्रेड हाई स्कूल सोनवाद, राजकीयकृत अपग्रेड हाई स्कूल तालबेरिया, राजकीयकृत उत्क्रमित हाई स्कूल, बुनियादी विद्यालय मेझिया, पीएमश्री राजकीयकृत अपग्रेड हाई स्कूल शहरडाल, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल मिहिजाम, राजकीयकृत अपग्रेड हाई स्कूल बेवा, राजकीयकृत अपग्रेड हाई स्कूल केलाही, राजकीयकृत अपग्रेड हाई स्कूल कित्तजोर, राजकीयकृत अपग्रेड स्कूल कुशवेदिया, राजकीयकृत प्लस-2 स्कूल मिहिजाम में आयोजित किया जाएगा.

05 अगस्त को करमाटांड़ प्रखंड के इन विद्यालयों में आयोजित होगा कार्यक्रम :

झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय, पीएम श्री राजकीयकृत अपग्रेड हाई स्कूल, पट्टाजोरी, गुलाब राय गुटगुटिया प्लस-2 हाई स्कूल, राजकीयकृत अपग्रेड हाई स्कूल कदरूडीह, अपग्रेड हाई स्कूल कालाझरिया, अपग्रेड हाई स्कूल शिकारपोसनी, यूएचएस बेसिक रामपुर में कार्यक्रम किया जायेगा. वहीं 07 अगस्त को नारायणपुर प्रखंड के पीएम श्री केजीबीवी नारायणपुर, प्रोजेक्ट हाई स्कूल चैनपुर, अपग्रेड हाई स्कूल चैनपुरबोर्ड, प्लस-2 हाई स्कूल नारायणपुर, अपग्रेड हाई स्कूल मुरलीपहाड़ी, अपग्रेड हाई स्कूल पबिया, अपग्रेड हाई स्कूल गोकुला, हाई स्कूल, सबनपुर एवं हाई स्कूल बांकुडीह में कार्यक्रम आयोजित होंगे.

12 अगस्त को नाला प्रखंड अंतर्गत पीएमश्री केजीबीवी नाला, हाई स्कूल गेरिया, हाई स्कूल मोहनपुर, हाई स्कूल कालीपहाड़ी, प्लस-2 हाई स्कूल नाला, हाई स्कूल देबजोर, हाई स्कूल अफजलपुर, हाई स्कूल कृष्णपुर, हाई स्कूल पंजुनिया, हाई स्कूल सुंदरपुर में कार्यक्रम आयोजित होंगे.

19 अगस्त को कुंडहित प्रखंड के इन विद्यालयों में आयोजित होगा कार्यक्रम :

प्रखंड कुंडहित अंतर्गत केजीबीए कुंडहित, अपग्रेड हाई स्कूल सुदृक्षीपुर, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल कुंडहित, प्लस-2 हाई स्कूल बाग़डेहरी, हाई स्कूल नगरी, हाई स्कूल अम्बा, प्लस-2 स्कूल खजुरी, सिंहवाहिनी प्लस-2 स्कूल कुंडहित, हाई स्कूल बाबूपुर, हाई स्कूल इंद्रपहाड़ी, हाई स्कूल नातुलतला, हाई स्कूल पुतुलबोना, हाई स्कूल तिलाबाद एवं हाई स्कूल अकना में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 23 अगस्त को फतेहपुर प्रखंड के हाई स्कूल चापुड़िया, हाई स्कूल पालाजोरी, जेएबीवी, फतेहपुर, हाई स्कूल बिन्दापत्थर, हाई स्कूल फतेहपुर, हाई स्कूल धसनिया, हाई स्कूल बामनडीहा, प्लस-2 हाईस्कूल मझलाडीह, हाई स्कूल खैरबनी, अपग्रेड तालपोखरिया में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel