मिहिजाम.चित्तरंजन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना शनिवार रात्रि करीब 08:15 बजे की है. वह 40 वर्षीय व्यक्ति था. माल गाड़ी गुजरने के बाद व्यक्ति का कटा हुआ शव को लोगों ने देखा. शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. इसके बाद लोगों ने जीआरपी को इस घटना की जानकारी दी. अभी तक शव की पहचान नहीं हो पायी है. सूचना मिलने पर चित्तरंजन रेल थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचकर शव के पंचनामा करने में जुटे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है