जामताड़ा. डालसा के सचिव पवन कुमार के निर्देश पर बुधवार को करमाटांड़ प्रखंड के चुनुडीह गांव में नशा व बाल विवाह के विरुद्ध जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पीएलवी राजेश बेसरा, बाबूराम मरांडी व देवश्री मुर्मू ने गांव के बुजुर्गों की अनुमति पर ग्रामीण पुरुष एवं महिलाओं को विशेष करके बाल विवाह कैसे रोका जाय एवं नशे की लत से बचे और नशीली दवाओं के दुरुपयोग रोकने को लेकर जागरूक किया. पीएलवी ने ग्रामीणों को बताया कि नशीले पदार्थों का सेवन न केवल स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि भरा पूरा परिवार भी बिखर जाता है. इससे गांव ही नहीं समाज पर भी बुरा असर पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है