24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्राची 12वीं कॉमर्स में 93.8% लाकर बनीं विद्यालय टॉपर

जामताड़ा. कोर्ट रोड में रहनेवाली प्राची कुमारी ने विपरीत परिस्थितियों में भी बारहवीं कॉमर्स की परीक्षा में 93.8 प्रतिशत लाकर स्कूल टॉपर रही.

जामताड़ा. कोर्ट रोड में विवेकानंद स्कूल के समीप रहने वाले मनोज बर्णवाल और बुलबुल देवी की पुत्री प्राची कुमारी ने विपरीत परिस्थितियों में भी बारहवीं कॉमर्स की परीक्षा में 93.8 प्रतिशत लाकर स्कूल टॉपर रही. साथ ही जिले में पांचवां स्थान प्राप्त कर माता-पिता सहित जिला का नाम रोशन किया है. विदित हो कि पिता की आर्थिक स्थिति वैसी नहीं कि प्राइवेट स्कूल में पढ़ा सकें या प्रत्येक विषय के लिए अलग शिक्षक की व्यवस्था कर सकें. सुविधा और संसाधनों के कमी के बावजूद जेबीसी प्लस टू मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय जामताड़ा की छात्रा प्राची ने अपने हौसले के उड़ान को कम नहीं होने दिया और अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए दिल में उम्मीदों को जिंदा रख जी तोड़ मेहनत करती रही. इसका बेहतर परिणाम निकला और 93.8 प्रतिशत लाकर कॉमर्स विषय में स्कूल टॉपर रही. विषयवार देखे तो एकाउंट्स में 100 में 96, बीजनेस स्टडी में 100 में 86, इकोनॉमिक्स में 100 में 95, इंग्लिश में 100 में 93 तथा फिजिकल एजुकेशन में 100 में 99 नंबर लाकर अपनी मेहनत और प्रतिभा का लोहा मनवाया. छात्रा प्राची ने कहा कि मेरी इस उपलब्धि में मेरे माता-पिता के अलावा एकाउंट शिक्षक भवेश सर तथा अशोक सर का मार्गदर्शन काफी अहम रहा. भविष्य के प्रति आशान्वित प्राची का कहना है आगे वह चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए तैयारी करेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel