23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गणेश महोत्सव की तैयारी जोरों पर, बन रहा है 65 फीट ऊंचा पंडाल

जामताड़ा. गांधी मैदान में 22 वां गणेश महोत्सव की तैयारी जोरों से की जा रही है. इस वर्ष 65 फीट ऊंचा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है.

संवाददाता, जामताड़ा. गांधी मैदान में 22 वां गणेश महोत्सव की तैयारी जोरों से की जा रही है. इस वर्ष 65 फीट ऊंचा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. गणेश पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष मुक्ताराम दत्त ने बताया कि 27 अगस्त से गणेश महोत्सव शुरू होगा. इस वर्ष माटीर घरे गणराज मॉडल का पंडाल बनाया जा रहा है, जो पूरे झारखंड में पहली बार जामताड़ा में बनाया जा रहा है. बताया कि बंगाल के कारीगर दीप चटर्जी एवं उसकी टीम पंडाल का निर्माण करा रहा है. गणेश पूजा के अवसर पर इस वर्ष भी 10 दिवसीय मेला का आयोजन किया जायेगा, जिसको लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है. जामताड़ा का गणेश पूजा जिले में काफी प्रसिद्ध मेला है. पूजा समिति के लोग हर वर्ष बेहतर से बेहतर करने का प्रयास करते हैं. इस वर्ष भी लाइटिंग का इंतजाम बंगाल के इलेक्ट्रिशियन द्वारा किया जायेगा. इस वर्ष 65 फीट ऊंचा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है जो जामताड़ा के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा पूजा पंडाल होगा. पूजा में तरह-तरह के मनोरंजन के साधन मांगे जा रहे हैं, ताकि मेल आने वाले लोग 10 दिनों तक इसका आनंद उठा सकें. महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर लगातार पूजा कमेटी बैठक कर रूपरेखा तैयार कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel