जामताड़ा. शहर के सबसे व्यस्ततम स्टेशन रोड पर जेबीसी प्लस टू स्कूल के समीप तेज रफ्तार बाइकर्स का कहर सोमवार की सुबह को देखने को मिला. जेबीसी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य सुशील कुमार मरांडी स्कूल के सामने सब्जी खरीद रहे थे. इसी बीच तेज रफ्तार बाइकर्स ने उन्हें जोरदार धक्का मार दिया. धक्का लगने के बाद प्रभारी प्राचार्य काफी दूर जाकर सड़क पर गिरे, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं बाइक सवार दोनों युवक भी इस दुर्घटना में जख्मी हुए. वहीं गंभीर रूप से जख्मी प्रभारी प्राचार्य और बाइक सवार एक युवक को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया. घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश मंडल मौके पर पहुंचे. गश्ती वाहन से तीसरे जख्मी युवक को अस्पताल ले जाया गया. बाइक को थाना प्रभारी ने जब्त कर थाना भेजवाया. घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता सुनील कुमार हांसदा सदर अस्पताल पहुंचकर घायल प्राचार्य सुशील कुमार मरांडी से मिले. बताया जा रहा है कि प्राचार्य के सिर में गंभीर रूप से चोट लगी है. इस कारण उन्हें प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए आसनसोल रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है