फोटो – 04 बॉलीबॉल खेलते खिलाड़ी प्रतिनिधि, नाला. प्रखंड मुख्यालय में आयोजित दो दिवसीय प्रखंडस्तरीय खेलो झारखंड खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ. इसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य खेल प्रतिभाओं को चिह्नित कर आगे बढ़ाना और बच्चों में खेल के प्रति रुचि विकसित करना था. खेलो झारखंड प्रतियोगिता के दौरान 100, 200, 400, 600 मीटर दौड, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, कबड्डी, बॉलीबॉल एवं फुटबॉल आदि खेल का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. मौके पर प्लस टू उच्च विद्यालय नाला के प्राचार्य उत्तम कुमार मंडल एवं सुब्रत चौधरी ने सभी छात्र-छात्राओं को उत्साहित किया. कहा कि आप ऐसा प्रदर्शन करें जिससे जिले में भी आप अव्वल रहें. मौके पर प्रखंड साधन सेवी सुनील कुमार मंडल, शिक्षक विमल कुमार सिंह, सुब्रत कुमार चौधरी, कृष्ण घोष, सुरजीत भट्टाचार्य, रासबिहारी मंडल, परिमल मंडल, समर लायक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है