कुंडहित. प्रखंड के दलचक स्थित राधा माधव मंदिर में यादव समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता समिति के खिरोध बरन महतो ने की, जबकि सदस्य दुलाल चंद्र माजी उपस्थित रहे. बैठक में दुलाल चंद्र माजी ने जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन दलचक में समिति स्तर पर मनाने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गयी. महोत्सव सफल बनाने के लिए ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों की सक्रिय भागीदारी की रणनीति भी तय की गयी. समिति के सदस्यों ने कहा कि यादव समाज को संगठित और सशक्त करने के उद्देश्य से समिति का गठन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है