जामताड़ा. झारखंड सरकार की ओर से लगातार किए जा रहे बांग्ला भाषा एवं बांग्ला भाषी विरोधी कार्रवाई के विरोध में झारखंड बांग्ला भाषी उन्नयन समिति ने आंदोलन प्रारंंभ कर दिया है. बुधवार को पूरे प्रदेश में सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया गया. उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया. समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष डीडी भंडारी ने बताया कि हाल के दिनों में प्रदेश सरकार की ओर से बांग्ला भाषा एवं बांग्ला भाषियों की भावना के साथ जिस प्रकार से खिलवाड़ किया जा रहा है, उससे पूरे प्रदेश में बांग्ला भाषी समाज में रोष व्याप्त है. पहले चरण बुधवार को प्रदेश के सभी जिलों में उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को विरोध पत्र भेजा जा रहा है. कार्यक्रम जामताड़ा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला, रांची, धनबाद, बोकारो, दुमका, जामताड़ा, हजारीबाग, कोडरमा में आयोजित किया जा रहा है. आंदोलन के अगले चरण में 19 मई को सिलचर, असम में भाषा शहीद दिवस पर धनबाद के रणधीर वर्मा चौक से प्रदेश भर के लिए बांग्ला जनजागरण अभियान की शुरुआत की जाएगी,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है