फतेहपुर. फतेहपुर थाना प्रभारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में फतेहपुर थाना के केस संख्या 12/25 के आरोपी को गिरफ्तार करने घर पहुंची फतेहपुर पुलिस को विरोध का सामना करना पड़ा. महिलाओं के द्वारा आरोप लगाया गया है कि पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत होकर तथा जूता पहनकर मां मनसा मंदिर में जबरन प्रवेश किया है, जिसका वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में महिलाओं तथा आसपास के लोगों के द्वारा शराब के नशे में पुलिस की कारवाई का विरोध भी किया है, इस संबंध में आरोपी के पत्नी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि रविवार रात्रि को फतेहपुर पुलिस फतेहपुर स्थित घर पहुंची और बिना पूछे सभी घरों की तलाशी लेना शुरू कर दिया, तथा एक पुलिस कर्मी शराब में धुत होकर हमारे घर स्थित मां मनसा मंदिर में जूता पहनकर जबरन प्रवेश कर दिया, जिसका विरोध करने पर हमलोगों के साथ बदतमीजी भी किया, पुलिस की इस कारवाई से आसपास के लोगों ने भी विरोध जताया है. इस संबंध में थाना प्रभारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए उनके घर में छापेमारी की गई है, आरोप निराधार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है