फोटो – 12 बैठक करते एलडीएम व अन्य प्रतिनिधि, नारायणपुर क्षेत्र के जितने भी योग्य किसान हैं और केसीसी का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें प्रक्रिया पूरी कर तुरंत लाभ दें. ऋण धारकों पर हुए सर्टिफिकेट केस का निबटारा सभी बैंक के शाखा प्रबंधक शीघ्र करें. किसानों व अन्य ग्राहकों पर हुए केस को आप सभी गंभीरता पूर्वक लें. उन्हें प्रेरित करें कि लिए गए ऋण को वापस करना है. उपरोक्त दिशा निर्देश जामताड़ा जिले के एलडीएम बाला आदित्य कुमार ने बुधवार को नारायणपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक में दिया. उन्होंने कहा कि बैंक क्षेत्र के ग्राहकों को दिये गये ऋण उनके आर्थिक उन्नति के लिए, कृषि कार्य के लिए, व्यवसाय करने के लिए है. बैंक की राशि कोई भी ग्राहक अपनी संपत्ति मानकर ना बैठें. यदि ऐसे ग्राहक सामने आते हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई करने से किसी प्रकार का गुरेज नहीं करें. उन्होंने कहा कि खरीफ का मौसम आ गया है. किसानों को धान की खेती करनी है. सरकार का लक्ष्य है कि सभी किसानों की आय दोगुनी होनी चाहिए. इसे लक्ष्य मानकर कृषि कार्य करने वाले किसानों को केसीसी ऋण का लाभ शीघ्र दें, जो किसान अब तक बैंक के मामले में डिफॉल्टर बनकर चक्कर काट रहे हैं. उनसे सभी शाखा प्रबंधक को परहेज करना है. कहा कि गांव-गांव जाकर किसानों से मिल कर उन्हें ऋण प्रदान करें. किसान को किसी भी सूरत पर ऋण के लिए बैंक का चक्कर काटना नहीं पड़े इसका ध्यान रखें. उन्होंने बैंकवार केसीसी योजना की प्रगति की समीक्षा की. मौके पर शाखा प्रबंधक दिवाकर वर्णवाल, रविंद्र टोप्पो, रवि कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी परेश दास, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अजय दास, प्रखंड सर्टिफिकेट पदाधिकारी महावीर दास आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है