प्रतिनिधि, मिहिजाम. मिहिजाम के बढ़ईपाड़ा निवासी सीआइएसएफ जवान सुनील पासवान की हत्या के करीब तीन महीने बाद रूपनारायणपुर पुलिस ने मिहिजाम के आंबेडकर नगर निवासी राहुल गुप्ता को गिरफ्तार किया है. सुनील पासवान की हत्या मिहिजाम बंगाल सीमा पर धानगुड़ी इलाके में उनकी जमीन पर गोली मार कर दी गयी थी. रूपनारायणपुर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर राहुल उर्फ मुर्गी की पहचान की. पुलिस ने उसके घर से घटना के दिन उसके पहने हुए कपड़े भी बरामद किया है. बताया है कि घटना के दिन राहुल व उसके गैंग के सदस्य सुनील की जमीन पर शराब पी रहे थे, जब सुनील ने इसका विरोध जताया तो उसे गोली मार दी गयी. राहुल पूर्व में हत्या के मामले में जेल जा चुका है. 12 अगस्त 2024 को असम राइफल्स के जवान ओमप्रकाश भारती के साथ हुई लूटपाट व मारपीट की घटना में पुलिस ने राहुल को जामताड़ा जेल भेजा था. 30 जनवरी की रात हांसीपहाड़ी रेलवे फाटक के पास कैटरिंग कर्मी राहुल सिंह की गोली मार कर हत्या मामले में उसने एक महीने पहले जामताड़ा कोर्ट में सरेंडर किया था. रूपनारायणपुर पुलिस ने जामताड़ा कोर्ट से ट्रांजिस्ट रिमांड पर लेकर उसे गिरफ्तार किया है. रूपनारायणपुर थाना प्रभारी अरुणाम भट्टाचार्य ने बताया कि इस गिरोह का मुख्य सरगना युवराज यादव अभी भी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है